रामपुर : मोहन लाल सैनी के सिर सजा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद का ताज, उपाध्यक्ष बने हरजिंदर सिंह
मतदान की नहीं पड़ी जरूरत, निर्विरोध हुआ डीसीबी का चुनाव, छोटे-मझोले किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाए जाने का लिया संकल्प
रामपुर, अमृत विचार। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष का ताज मोहन लाल सैनी के सिर सज गया है। डीसीबी चुनाव के लिए मतदान की जरूरत नहीं पड़ी और डीसीबी चुनाव की पूरी प्रक्रिया निर्विरोध ही निपट गई। बैंक के सभापति, उपसभापति और डायरेक्टर्स को चुनाव अधिकारी नरेंद्र पाल ने प्रमाण पत्र सौंपे। उपसभापति हरजिंदर सिंह भी निर्विरोध चुने गए।
अर्थशास्त्र में परास्नातक एवं बीएड मोहन लाल सैनी का राजनैतिक सफर वर्ष 2007 से भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष सैदनगर से शुरू हुआ और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। मोहन लाल सैनी भाजपा के जिलाध्यक्ष पद पर 28 जुलाई 2018 से 27 नवंबर 2019 तक रहे। लोकसभा चुनाव में 2009 के सैदनगर ब्लॉक संयोजक बनाए गए। लोकसभा 2014 में जिला प्रचार प्रमुख रहे। विधानसभा चुनाव 2017 में चुनाव प्रबंधन की कमान संभाली। सहकारिता चुनाव 2018 में 64 संसाधन समितियों में से 62 पर भाजपा ने विजय प्राप्त की। इसके लिए सफलतम समन्वय और प्रबंधन किया।
डीसीबी चेयरमैन का प्रमाण पत्र मिलने के बाद उन्होंने दो टूक कहा कि जिला सहकारी बैंक को बैकवर्ड बैंक माना जाता रहा है लेकिन, उनकी कोशिश रहेगी कि बैंक कमर्शियल बैंक के रूप में पहचाना जाए। ग्राहकों को वह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कहा कि कुछ चीजों पर लीपापोती होती रही है। उसकी समीक्षा की जाएगी और बैंक को मकड़जाल से निकालने का प्रयास किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : रामपुर : सूबे के चर्चित कारतूस कांड में टली सुनवाई, अब तीन जुलाई की तारीख तय
