बहराइच : सड़क हादसों में महिला की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, कैसरगंज/बहराइच । जिले के रानीपुर और कैसरगंज क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे हो गए। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है।

676969

फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पटेसिया निवासी ननका देवी (45) पत्नी जगदीश अपनी रिश्तेदारी में रानीपुर थाना क्षेत्र में गई थी। शुक्रवार को रामदीन के बेटे के विवाह का सामान खरीदने माफी गांव से वापस आ रही थी। कुट्टी बाजार के निकट चार पहिया वाहन ने महिला को रौंद दिया। इससे महिला घायल हो गई, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उधर कैसरगंज थाना अंतर्गत देवलखा चौराहे के निकट स्विफ्ट डिजायर व रोडवेज बस में आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें कार में सवार रमेश चंद्र वर्मा निवासी बारा पंचपीपरा थाना महाराजगंज जनपद महाराजगंज व गौरव तिवारी निवासी ओमेगा सिटी लखनऊ घायल हो गए। गनीमत यह रही कि कार के एयरबैग समय से खुल गए, जिससे कार में सवार लोगों की जान बच गई। प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में भर्ती करा दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : कटौती मुक्त जिला अस्पताल की बत्ती गुल, भीषण गर्मी में उबल गए मरीज

संबंधित समाचार