बरेली: जेई और एसडीओ में गाली-गलौज का वीडियो वायरल, जांच के लिए कमेटी का किया गठन
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग के जेई और एसडीओ के बीच विवाद का अब वीडियो भी वायरल हो गया है। अधीक्षण अभियंता ने पूरे मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है। जांच कमेटी को एक सप्ताह में अधीक्षण अभियंता को अपनी जांच रिपोर्ट देनी होगी।
बुधवार को सर्किट हाउस के सामने मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में एसडीओ और जेई के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद एसडीओ अमित कुमार ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि वह नकटिया उपकेंद्र पर विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने के लिए गए थे।
उन्हें जानकारी हुई कि जेई साबिर खान कुछ सरकारी दस्तावेज ले जा रहे हैं। उन्होंने बिना पूछे सरकारी कागज ले जाने का विरोध किया तो आरोप है कि जेई ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। अब इस मामले का शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसमें जेई और एसडीओ के बीच विवाद और गालीगलौज हो रही है। इस मामले में अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि इस प्रकरण में दो सदस्यीय कमेटी जांच करेगी। एक्सईन केके राठौर और पंकज कुमार भारती मामले की जांच करके रिपोर्ट एक सप्ताह में सौंपेंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: दरगाह की मदद से 7 बच्चों की चमकी किस्मत, डेल्टा क्लासेस के मेधावियो ने नीट परीक्षा में कामयाबी की हासिल
