बरेली: दरगाह की मदद से 7 बच्चों की चमकी किस्मत, डेल्टा क्लासेस के मेधावियो ने नीट परीक्षा में कामयाबी की हासिल 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हज़रत से जुड़ा संगठन आला हज़रत हुज़ूर ताजुशशरिया वेलफेयर सोसायटी ने इस साल 60 बच्चों को जनकपुरी स्थित डेल्टा कोचिंग में नीट की मुफ्त कोचिंग कराई । जिसमें कुल 7 बच्चें सफल हुए। ये संगठन मज़हबी कार्यो के साथ साथ सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है।

सोसाइटी के संस्थापक व जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मियां) का मिशन है कि उनकी सोसायटी के माध्यम से समाज के निचले तबके तक  स्वास्थ्य व शिक्षा पहुँचे। मज़दूर का बच्चा भी इंजनियर व डॉक्टर बने। ऐसे मेधावी बच्चे जो अपने माता-पिता की आर्थिक तंगी के चलते आगे पढ़ाई जारी नही रख सकते उनकी सोसायटी हर संभव मदद करती है।

सोसायटी पिछले कई सालों से नीट की मुफ्त कोचिंग करा रही है। अब तक सोसायटी 160 बच्चों को नीट की मुफ्त कोचिंग करा चुकी है। जिसमें अब तक 22 बच्चें सफल हो चुके है। इसके अलावा गरीबो के मुफ्त ऑपरेशन भी समय समय पर कराए जा रहे है।

इसी कड़ी में इस साल जनकपुरी की डेल्टा कोचिंग के डायरेक्टर सैय्यद जसीम के यहा 60 बच्चों को मुफ़्त कोचिंग करायी गयी, जिसमे 3 बच्चें अच्छे नंबर से सफल हुए। जिसमे शाहनवाज़ 624, साहिल उल्लाह खान की 605 वीं रैंक, तायबा की 485 वीं व राजेन्द्र कुमार की 455,अंक ऑल इंडिया 9220 रैंक, इकराम खान की 588 वीं, हसन अली की 510 वीं रैंक, सलीम अहमद की 490 वीं, तायबा की 485 रैंक आयी है। नीट में कामयाब होने वाले सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें- बरेली: 3980 लाभार्थियों के लिए जारी हुई पहली किस्त, खाते में भेजे 2.39 करोड़ रुपये

संबंधित समाचार