सुलतानपुर: विवाहिता के पिता की शिकायत पर पति समेत पांच पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जयसिंहपुर, सुलतानपुर/अमृत विचार। दहेज उत्पीड़न को लेकर भले कानून कितने भी सख्त क्यों न बनाये गए हो बावजूद इसके दहेज लोभियों की हौसले बुलंद हैं। ऐसे में क्षेत्र के एक गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता का उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है।पुलिस ने विवाहिता के पिता की शिकायत के आधार पर पति सहित ससुराली जानो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर  पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मेहाइया गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र शिव प्रसाद ने गोसाईगंज पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि चार वर्ष पहले उसने अपनी पुत्री अनुपम की शादी गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अजीजपुर मिश्रौली गांव निवासी मदन लाल के पुत्र लवकेश से की थी। शादी के बाद से ही पति समेत अन्य ससुरालीजन दहेज के लिए उनके बेटी को प्रताड़ित करते थे।

बीते शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे पति लवकेश, देवर प्रीतम, ससुर मदन लाल, सास रीता, ननद रूबी गाली गलौज देते हुए पीटने लगे। आरोप है कि गला दबाते हुए धमकी दी कि अपने पिता से दहेज में ढाई लाख रुपए मांग कर लाओ नहीं तो घर में नहीं रहने देंगे।  गोसाईगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर दहेज लोभियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:-तेलंगाना सरकार से खफा मायावती, बोलीं- गंभीर है पुस्तक के जरिये संविधान की मूल धारणा के साथ छेड़छाड़

संबंधित समाचार