मुरादाबाद : अम्मा-अब्बू की मौत के बाद अधिक परेशान करने लगा था फाकिर
फाकिर हत्याकांड हत्यारोपी भाई ने पुलिस के सामने कबूल किया गुनाह, ढाई महीने पहले फाकिर ने भाई पर लिखाया था केस
मुरादाबाद, अमृत विचार। सगे भाई की हत्या के आरोपी शादाब ने पुलिस के सामने सनसनीखेज बातें बताईं हैं। तर्क दिया है कि अम्मी-अब्बू की मौत के बाद भाई फाकिर और अधिक नशा करने लगा था। नशा के लिए दबाव बनाकर पैसा मांगता था। पैसा नहीं मिलने पर शरीर पर घाव कर लेता था। पुलिस से शिकायत भी कराता था।
शादाब ने कहा कि वह ठेला लगाकर गुजर बसर करता है। हर दिन फाकिर अक्सर उससे ही पैसे के लिए उलझता था। इधर, कुछ महीने से उसे पैसे देने बंद कर दिए थे। दो-ढाई महीने पहले भी उसने ब्लेड मारकर अपने को घायल कर लिया था। छोटे वाले भाई के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा भी लिखा दिया था। जिससे और भाई भी फाकिर से नाराज थे। तर्क दिया कि फाकिर धीरे-धीरे उसकी जान का दुश्मन बन गया था।
वह खुले तौर पर उसे (शादाब) को मार डालने की धमकी देता था। शुक्रवार को जुमे की नमाज थी, नहाने की सबको जल्दी थी। इसी को लेकर विवाद हुआ। फाकिर नशे में था और उसकी पत्नी-बच्चे सभी एकजुट होकर विवाद करने लगे। फाकिर शादाब से लिपटकर मारपीट करने लगा, तभी उसने अपने भाई फाकिर को लकड़ी की चौकी से मारा डाला।
उस दौरान गुस्से में भाई को भूल दुश्मन समझकर उसके सिर पर वार करता रहा। उसे भाई की मौत पर दुख है और अफसोस भी। शादाब ने बताया कि वह कुल छह भाई है। इनमें साकिर, फाकिर, साजिद, शालिम, शादाब व एक अन्य सबसे छोटा भाई है। दो भाई घर की दूसरी मंजिल पर रहते हैं। शादाब अविवाहित है। फाकिर की पत्नी व बच्चे भी परिवार में किसी की बात नहीं मानते हैं।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: जयाप्रदा के आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट पहुंचा गवाह
