मुरादाबाद : मृतक के रिश्तेदार ने तीन भाई, बहन और जेठानी पर लिखाया हत्या का केस
प्रभारी निरीक्षक बोले, शादाब की गिरफ्तारी के बाद अन्य को जांच में साक्ष्य के आधार पर करेंगे गिरफ्तार
मुरादाबाद, अमृत विचार। रिश्ते का खून करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है। मुकदमे में नामजद कुल चार अभियुक्तों में अभी अन्य तीन की गिरफ्तारी नहीं की गई है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के चक्कर की मिलक का है। यहां का शादाब बड़े भाई फाकिर की हत्या करने के बाद शुक्रवार दोपहर कोतवाली पहुंचा था।
प्रभारी निरीक्षक के सामने उसने घटना बताते हुए आत्मसमर्पण किया था। शादाब टी-शर्ट पहने था, उसके कपड़े भाई के खून से सने थे। फिलहाल, शादाब को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शेष नामजद तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बारे में प्रभारी निरीक्षक राम प्रसाद शर्मा ने कहा कि जांच चल रही है। अन्य तीन नामजदों के विरुद्ध जैसे साक्ष्य मिलेंगे, उसी अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मामले में मृतक फाकिर के साले पाकबड़ा थाने के रतनपुर कलां निवासी रियासत अली की तहरीर पर रिपोर्ट लिखी गई है। इसमें फाकिर के भाई शालिम, साजिद, शादाब व बहन की जेठानी के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है।
आरोप है कि मृतक फाकिर हुसैन की बेटी खैरुलनिशा के नहाने को लेकर उसके भाई शालिम, साजिद, शादाब व भाई की पत्नी के द्वारा गाली-गलौज करते हुए फाकिर के साथ मारपीट की गई थी। इसी बीच शादाब मौके पर पड़ी लकड़ी की पटरी से फाकिर के सिर पर कई वार किए, जिससे वह खून से लथपथ हो गया और उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : अम्मा-अब्बू की मौत के बाद अधिक परेशान करने लगा था फाकिर
