निर्माणाधीन रामपथ : जरा सी बारिश में उफनाया नाला, काटनी पड़ी पूरी सड़क, अयोध्या से सम्पर्क टूटा..

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । निर्माणाधीन रामपथ पर शनिवार देर शाम बारिश के बाद उफनाए नाले ने कहर ढा दिया है। गुदड़ीबाजार चौराहे के आगे खवासपुरा के निकट नाला भर जाने के चलते जेसीबी से पूरी सड़क काटनी पड़ी है। नगर निगम के कर्मचारी नाला सफाई के लिए लगाए गए हैं। सड़क काटने के कारण अयोध्या फैजाबाद का सीधा सम्पर्क भी बाधित हो गया है। जिसे लेकर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शनिवार देर शाम बारिश के चलते खवासपुरा के निकट बना बड़ा नाला और सीवर लाइन के लिए की गई खोदाई ने कहर ढा दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार नाला उफनाने और सीवर लाइन के लिए हुई खोदाई का पानी ओवर फ्लो हो गया। नतीजा आसपास के घरों में पानी जाने लगा। इसे लेकर पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक पूरा पानी उफना कर चौतरफा फैलने लगा। लोगों के अनुसार आनन-फानन में रामपथ का निर्माण कर रही एजेंसी के लोगों ने जेसीबी से सड़क काटनी शुरू कर दी। एक छोर से दूसरे छोर तक सड़क को काट दिया गया है। सड़क काटे जाने के बाद नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा सफाई का काम शुरू कराया गया है।

5467687

खवासपुरा के निकट सड़क काटे जाने से रिकाबगंज से नियावां होकर अयोध्या जाने का रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है। कई वाहन आकर फंस गए तो उन्हें बैक कर वापस गुदड़ीबाजार चौराहे से होकर जाना पड़ा। वहीं बारिश के बाद देर रात नियावां से साहबगंज तक जबर्दस्त जलभराव और कीचड़ के कारण आवागमन बुरी तरह से बाधित हो गया है। खतरनाक हुए रामपथ पर आठ बजे के करीब सन्नाटा दिखा।

ये भी पढ़ें - गजब : प्रतापगढ़ में कोटेदारों को बिना दिए ही स्टाक रजिस्टर में दर्ज कर दिया 6 माह का खाद्यान्न

संबंधित समाचार