ICC ODI World Cup 2023 Schedule : वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

विश्व कप के कार्यक्रम का ऐलान, भारत और पाकिस्तान का सामना 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में

नई दिल्ली। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप इसी साल भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। आईसीसी ने क्रिकेट विश्व कप का कार्यक्रम जारी किया कर दिया है। वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा। क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरा वर्ल्ड कप ही भारत में खेला जाएगा। इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है। मुंबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले 13वें वनडे वर्ल्ड कप के कार्यक्रम की घोषणा की।

भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप 2023 का बहुचर्चित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि टूर्नामेंट का आगाज इसी मैदान पर पांच अक्टूबर को पिछले विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जायेगा। दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा। फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा। सभी तीन नॉकआउट मैच दिन रात के होंगे। 

मेजबान भारत अपने अभियान का आगाज आठ अक्टूबर को पांच बार की विश्व कप विजेता आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा । विश्व कप में दस टीमें भाग लेंगी जिनमें से आठ क्वालीफाई कर चुकी हैं और शेष दो जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिये पहुंचेंगी । पाकिस्तान का सामना आस्ट्रेलिया से 20 अक्टूबर को बेंगलुरू में होगा जबकि अगले दिन इंग्लैंड की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से मुंबई में होगी । भारत और न्यूजीलैंड का सामना 22 अक्टूबर को धर्मशाला में होगा। 

देखें पूरा शेड्यूल

The schedule for Cricket World Cup 2023

ये भी पढ़ें : Duleep Trophy : अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के पास लाल गेंद प्रारूप में खुद को साबित करने का मौका

संबंधित समाचार