VIDEO : हाथ पर बनवाया टैटू, एक्ट्रेस के छुए पैर...एयरपोर्ट पर फैन की दीवानगी देख इमोशनल हुईं तमन्ना भाटिया

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में विजय वर्मा के साथ इंटिमेट सीन देने को लेकर सुर्खियों में आईं। इसी बीच में एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने फैंन से मिलती हुई नजर आ रही हैं। साथ ही तमन्ना भाटिया अपने एक फैन के प्यार को देखकर इमोशनल हो गई।

तमन्ना भाटिया को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वह अपने लिए एक फैन का प्यार देख बेहद इमोशनल हो गईं। जैसे ही तमन्ना एयरपोर्ट पर पहुंची, तो उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ आईं। इस दौरान उनकी एक फीमेल फैन ने उन्हें तोहफे और फ्लावर्स दिए।

https://www.instagram.com/reel/Ct9u4Fcxw2G/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MTI1ZDU5ODQ3Yw==

फैन ने तमन्ना के पैर छुए और फिर अपने हाथ पर बना टैटू भी दिखाया। टैटू पर तमन्ना का चेहरा बना था। फैन के दिल में अपने लिए इतनी इज्जत और प्यार देख तमन्ना भाटिया बेहद इमोशनल हो गईं। उन्होंने अपनी इस फीमेल फैन को प्यार से समझाया और गले लगा लिया। 

लस्ट स्टोरीज 2 में नजर आएंगी तमन्ना
तमन्ना भाटिया जल्द ही लस्ट स्टोरीज 2 में नजर आएंगी। तमन्ना के साथ इस सीरीज में विजय वर्मा, नीना गुप्ता, अमृता सुभाष, अंगद बेदी, कुमुद मिश्रा, काजोल, मृणाल ठाकुर और तिलोत्तमा शोमे भी हैं। यह सीरीज 29 जून को ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है।

ये भी पढ़ें :  Bhojpuri: विक्रांत सिंह राजपूत और यामिनी सिंह की‘बाप रे बाप’ का फर्स्ट लुक रिलीज, फिल्म में लगेगा कॉमेडी का भरपूर तड़का

 

संबंधित समाचार