Gonda Accident : तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी ठोकर, तीन की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोंडा उतरौला मार्ग पर सोहिला झील के समीप हुआ भीषण सड़क हादसा

धानेपुर/ गोंडा, अमृत विचार।‌ धानेपुर थाना क्षेत्र के जोतिया गांव के समीप बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही एक बाइक में ठोकर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक सवार एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन के बाद कार व बाइक को कब्जे में ले लिया है। 

मोतीगंज थाना क्षेत्र के कोल्हुआ बनकटा गांव का रहने वाला नीरज (30) दवा लेने के लिए बाइक से गोंडा जा रहा था। उसके साथ धानेपुर थाना क्षेत्र के मुजेहना गांव के रहने वाले उसके फूफा मिश्रीलाल (45) व उनका 9 साल का मासूम नाती अक्षय उर्फ गुड्डू भी बाइक पर सवार था। गोंडा उतरौला मार्ग पर सोहिला झील के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक सवार तीनों लोग उछलकर सडक किनारे गड्ढे में जा गिरे। इस हादसे में बाइक सवार मासूम अक्षय उर्फ गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि नीरज व मिश्रीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए।‌‌ 

13 (49)

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो नीरज व मिश्रीलाल की सांसे चल रही थीं। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल के लिए भेजा लेकिन अस्पताल ले जाते समय दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हादसे की शिकार कार व बाइक को कब्जे में ले लिया है, और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।

ये भी पढ़ें -स्वामी प्रसाद ने धर्मांतरण के लिए पंडे-पुजारियों को ठहराया जिम्मेदार, विवादित Tweet पर मचा बवाल

संबंधित समाचार