अयोध्या : विस्थापितों को उनका हक दिलाने के लिए समाजवादी व्यापार सभा ने सौंपा ज्ञापन
अमृत विचार, अयोध्या । कौशलेश कुंज में विस्थापित दुकानदारों को मिली दुकानों की वर्तमान कीमत को काफी कम कर किश्तों में भुगतान का आदेश किए जाने और लीज के बजाय दुकानों का बैनामा करने की मांग को लेकर जिला समाजवादी व्यापार सभा का प्रतिनिधिमंडल कमिश्नर गौरव दयाल और एडीएम प्रशासन अमित सिंह को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद व्यापारियों ने राहत न मिलने पर आंदोलन का ऐलान किया है।
समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष नंद कुमार गुप्ता नंदू ने मांग की है कि खोदे गए गड्ढों की बैरीकेडिंग कराई जाए। विगत दिनों मृत मजदूर को 25 लाख का मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए। समन्वय बनाकर ही खोदाई की जाए, रामपथ पर दोबारा सर्वे कराकर व्यापारियों को भक्तिपथ के बराबर ही एक्सरेसिया दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में निवर्तमान महानगर सचिव शक्ति जायसवाल, महानगर अध्यक्ष ध्रुव गुप्ता, विजय, अमित आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : रुदौली के सीवन में हुई शाने औलिया कान्फ्रेंस व उर्स
