अयोध्या : धान रोपाई में बाधा बनी कम बारिश, किसान परेशान
अमृत विचार, अयोध्या । यूं तो धान की फसल के लिए बारिश अमृत के समान है लेकिन इस बार कम बारिश अन्नदाताओं के लिए संकट बन गई है। धान की रोपाई में जुटे किसानों को मानसून का साथ नहीं मिल रहा है, जिसके कारण उन्हें खेत की सिंचाई के लिए नलकूप व इंजन का सहारा लेना पड़ रहा है। हालांकि कि छिटपुट बरसात होने से किसानों को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन वह खेतों के लिए पर्याप्त नहीं है। किसानों का कहना है कि यदि समय से बारिश न हुई तो धान की फसल प्रभावित होगी और उसकी भरपाई करना असंभव हो जाएगा।
पूराबाजार मडना के किसान महेंद्र प्रताप यादव का कहना है कि मानसून के इंतजार में धान की नर्सरी अब ज्यादा दिन की हो रही है। हल्की-फुल्की बरसात में धान की रोपाई कर पाना कठिन हो गया। यदि समय से बारिश न हुई तो फसल प्रभावित हो जाएगी। वहीं बीकापुर महावां के किसान शिव कुमार वर्मा व कन्हैया लाल पांडे ने बताया कि मानसून के आने के बाद भी हो रही रुक-रुक बारिश की वजह से किसान के खेतों में धान की रोपाई के लिए पानी की कम है, जिसकी वजह से नलकूप का सहारा किसान को लेना पड़ रहा है। यदि समय पर ठीक ठाक बारिश न हुई तो धान की फसल प्रभावित होगी। जिसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।
जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्र ने बताया कि जनपद में लगभग एक लाख हेक्टेयर में धान की खेती की जाती है। जनपद में धान की रोपाई का काम तेजी हो रहा है। उन्होंने बताया कि मानसून ने जनपद में दस्तक दी है, अभी छिटपुट बारिश हो रही है, अभी बारिश होगी। फिलहाल सिंचाई के लिए किसान ट्यूबवेल व पंप का उपयोग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : शिक्षकों की ज्वाइनिंग और रिलीविंग में रहेगी बीएसए आफिस के बाबुओं की चांदी
