Haridwar News: साइकिल सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हरिद्वार, अमृत विचार। ट्रक की चपेट में आने से सिडकुल थाना क्षेत्र में एक फैक्टरी कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल, पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

यह भी पढ़ें- Road Accident: बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे राजस्थान के तीर्थयात्रियों का वाहन खाई में गिरा, सभी घायल


मंगलवार रात थाना बहादराबाद के खेड़ली निवासी 23 वर्षीय अरमान पुत्र सरवन कुमार सिडकुल में कंपनी से ड्यूटी कर घर को साइकिल से वापस लौट रहा था। डेंसो चौक के पास पहुंचते ही पीछे से आए ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद अरमान की मौत हो गई। 

मृतक के भाई शुभम की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। 

यह भी पढ़ें- Gas Cylinder Blast: गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में जोरदार धमाका, दहशत में लोग, कुदरत ने दिखाया रहम और बुझ गई आग

संबंधित समाचार