Telegram करने वाला है ये बड़े अपडेट, insta-facebook से आगे निकल जाएगा ऐप!

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर की तरह टेलीग्राम भी एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है हालांकि टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह इसका कस्टमर बेस काफी कम है। इसलिए कंपनी टेलीग्राम को यूजर्स के बीच इस की पॉपुलर्टी को बढ़ाया के लिए नए अपडेट देने जा रही है, यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए टेलीग्राम स्टोरी फीचर लाने जा रहा है यह स्टोरी फीचर वैसे ही काम करेगा।

जैसा कि इंस्टाग्राम और फेसबुक में करता है। इस का अपडेट यूजर्स को अगले महीने से मिलेगा वहीं इस बारे में कंपनी के सीईओ पावेल ड्यूरोव ने अपने चैनल पर की। उन्होंने बताया कि यूजर्स को बहुत जल्द बहुत जल्द टेलीग्राम में स्टोरी शेयर करने का फीचर मिलने वाला है। अभी के समय में यह फीचर टेस्टिंग मोड पर है जानकारी के अनुसार इस फीचर का अपडेट यूजर्स को जुलाई महीने में मिल जाएगा। 

टेलीग्राम द्वारा जारी इस अपडेअ में यूजर्स को कई सारे नए फीचर्स मीलेंगे जिस में स्टोरी कैप्शन व लिंक शेयर भी शामिल है यूजर्स यह भी सेट कर सकेंगे के उनकी स्टोरी किनती देर तक दिखे। यानी आपके पास स्टोरी विजबिलिटी के लिए 12, 24 और 48 घंटे का ऑप्शन होगा। 

ये भी पढ़ें - CM नीतीश कुमार ने अमित शाह की यात्रा पर कहा- कोई भी स्वतंत्र है बिहार आने के लिए