सीतापुर: पुलिस रिमांड में आरोपी, अर्धनग्न अवस्था में 10 दिन पूर्व मिला था युवती का शव
गोंदलामऊ (सीतापुर) अमृत विचार। पुलिस रिमांड में आरोपी। बेटी के हत्या के आरोप में संदना पुलिस ने आरोपी पिता को 8 घंटे की रिमांड पर लिया है। पुलिस ने युवती के कपड़े बरामदगी के लिए पूछताछ की है। अभी तक कपड़े नहीं बरामद हो पाए हैं। आरोपी ने गोमती के तट पर कपड़े फेंकने बात कही है।जिस पर पुलिस ने आस पास के लोगों की मदद से कपड़े तलाशने की कोशिश की है।
बताते चलें दस दिन पूर्व में संदना इलाके के सहोली गांव के पास एक युवती की निर्मम हत्या कर शव को फेंका गया था। संदना थाना प्रभारी के निजी सूत्रों द्वारा यह घटना तीन दिन में वर्कआउट हो गई थी । पुलिस ने खुलासे में घटना को अंजाम देने वाले मृतक के माता पिता वो ठहराया।
पुलिस का कहना है कि उसके माता-पिता ने हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या की गई पुलिस ने कई एंग्लो से मामले की जांच की। अब पुलिस ने आरोपी पिता को 8 घंटे की रिमांड पर लिया है। युवती के कपड़े अभी भी बरामद नहीं हो पाए हैं।यह एक अपने आप में बड़ा सवाल साबित हो रहा है।
दस दिन पूर्व में पड़ा मिला था युवती का शव
अर्धनग्न अवस्था मे पड़ा मिला था युवती का शव। चेहरे पर कई धारदार हथियार के निशान मिले थे। घटना संदना इलाके के सहोली गोंदलामऊ संपर्क मार्ग सहोली गांव के समीप थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर सी ओ मिश्रिख एएसपी एन पी सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल की जांच हुई।
वारदात के मामले में पुलिस ने स्थानीय लोगों से जानकारी ली पुलिस को कुछ साक्ष्य मिले। खुलासे में पुलिस ने संदना थाना क्षेत्र के पाकर नारायणपुर निवासी एक माता पिता के द्वारा ही अपनी बेटी को मौत के घाट उतारकर उसे अर्धनग्न अवस्था में जंगल में फेंकने की बात कही थी। अब पुलिस आरोपी पिता को रिमांड पर लेकर कपड़े तलाशने की बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-हमले के बाद बोले भीम आर्मी प्रमुख- यूपी में कानून व्यवस्था खत्म, मैं गोलियों से नहीं डरता
