रुद्रपुर: वेतन नहीं मिलने से अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक-कर्मचारी नाराज
रुद्रपुर, अमृत विचार। अप्रैल व मई माह से जिले के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। इससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। नाराज कर्मचारियों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द वेतन दिलाने की मांग की।
उत्तराखंड सीनियर बेसिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक और कर्मचारी शुक्रवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य से मिले। यहां शिक्षकों और कर्मचारियों ने कहा कि अप्रैल और मई माह के वेतन के लिए बजट उपलब्ध होने के बाद भी उनको वेतन नहीं दिया जा रहा है। इससे उनके सामने आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हो गयी है।
इतना ही नहीं बैंकों में समय पर किश्त नहीं जमा करने से नोटिस भी आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कई शिक्षकों और कर्मचारियों के बच्चे उच्च शिक्षा या कोचिंग संस्थानों में प्रवेश लेने वाले हैं, लेकिन वेतन नहीं मिलने के कारण वे बच्चों का इन संस्थानों में दाखिला भी नहीं करा पा रहे हैं।
उन्होंने कर्मचारियों के हित में जल्द वेतन देने की मांग की है। वहीं सीईओ ने कहा कि नेट और ट्रेजरी में तकनीकी दिक्कतों के कारण अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा था। एक सप्ताह में सभी को वेतन मिल जाएगा। इस अवसर पर संघ के जिला मंत्री पंकज राम समेत कई शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।
