Rotary Club of Lucknow: संगीता मित्तल चुनी गई रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ की नई अध्यक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/अमृत विचार। अपने जीवन के 28 वर्षों तक शिक्षिका, प्रधानाचार्य के रूप में कार्य करने वाली संगीता मित्तल को 2023-24 के लिए क्लब अध्यक्ष के रूप में चुनी गईं हैं। उन्होंने एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय निगम 'इंटेल' के लिए काम करते हुए 'कंप्यूटर साक्षरता कार्यक्रम' के तहत लखनऊ के सभी प्रसिद्ध स्कूलों के शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया। 

वह 30 वर्ष की कम उम्र में इनरव्हील क्लब ऑफ अमेठी में शामिल हो गईं और वर्ष 1992-93 में क्लब अध्यक्ष बन गईं। बीच में थोड़े अंतराल के बाद, वह 2017 में फिर से रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ में शामिल हो गईं। रोटेरियन संगीता मितल का जन्म पुराने लखनऊ के एक प्रमुख व्यवसायी परिवार में हुआ था। वह हमेशा एक मेधावी छात्राग रहीं, उन्हें हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में डिस्टिंक्शन होल्डर होने के कारण छात्रवृत्ति मिली।  

उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर किया और बाद में बी.एड  किया। इस मौक् पर उन्होंने क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि क्लब की सामाजिक गतिविधियों को और बेहतर करने के साथ साथ स्वस्थ भारत और स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने का हर संभव प्रयास करेंगी।

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: मातम में बदल खुशी, बेटे के बरही उत्सव में विद्युत तार जोड़ रहे पिता की करंट लगने से मौत

संबंधित समाचार