बरेली: पुलिस ने कार चोरों को भेजा जेल, कुछ ही देर में काट देते थे लग्जरी गाड़ियां
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। मेरठ और संभल की तर्ज पर ही सीबीगंज में वाहन चोर गैंग काम कर रहा था। वाहन चुराकर काटने वाला गिरोह आधे घंटे के भीतर ही लाखों रुपए की लग्जरी गाड़ियां काट कर उनके पुर्जे अलग अलग कर देते था। अगर आप अपनी गाड़ी ढूंढते हुए वहां पहुंचने जाए तो भी आपको अपनी गाड़ियों के पुर्जे के अलावा कुछ नहीं मिलता। पुलिस ने मामले में दस आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है, जिसमें सात आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवर जेल भेज दिया गया, जबकि तीन फरार की तलाश की जा रही है।
सीबीगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार कंबोज को मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि बड़े बाइपास पर चोरी की गाड़ी काटी जा रही है। इसके बाद सीबीगंज इंस्पेक्टर ने सुराग रसी के लिए थाने के कांस्टेबल संजय सिंह को वहां निगरानी के लिए लगा दिया साथ ही उच्चाधिकारियों व एसओजी की टीम को भी मामले की जानकारी दी, कई लोगों के नंबर सर्विलांस पर लगाया गया पुख्ता रणनीति बनाने के बाद दोनों टीमों ने बुधवार रात सीबीगंज के टियूलिया अंडरपास के नजदीकी नईम डेंटर की वर्कशॉप पर छापा मारा था जहां पर पुलिस ने 4 कारों के इंजन, अगला हिस्सा,टायर, रिम,गियर बॉक्स, बोनट आदि समाज बरामद किया था।
नईम डेंटल लंबे समय से चोरी की गाड़ियां खरीद कर उन्हें काटने का काम करता था उसे एक गाड़ी काटने के पांच हज़ार रुपये मिलते हैं। जबकि अपने नीचे काम करने वाले अलीम व जावेद को वह तीन सौ रुपये गाड़ी के हिसाब से पेमेंट करता था,आलिम और जावेद गाड़ियां काटने में इतने माहिर थे कि वह लाखों रुपए की लग्जरी गाड़ियां आधे घंटे में ही काट कर अलग कर देते थे। बरामद इंजन नंबर के आधार पर पुलिस ने पता लगाया तो उसमें दो कार गाजियाबाद से चोरी की गई है जिनका वहां चोरी का मुकदमा दर्ज है। जबकि एक इंजन से उसका नंबर भी मिटा हुआ था।
बेचेलाल कबाड़ी खरीदता था कटी हुई गाड़ी के अंदर का सामान
पुलिस की पूछताछ में सीबीगंज के रहने वाले बेचेलाल कबाड़ी ने बताया कि वह कारों की सीट, मैट, कवर पहिए, रिम आदि सामान खरीद लेता था। जिससे वे चोरी का माल आसानी से ठिकाने लगा सके और वह पकड़ में ना आए। बेचेलाल कबाड़ी का गोदाम नईम डेन्टर के गोदाम से कुछ ही दूरी पर है।
बेचेलाल कबाड़ी इतना शातिर है कि उसने अपने पाले हुए खतरनाक कुत्तों को गोदाम के बाहर खुले छोड़ रखा है। इस कबाड़ी का रामपुर रोड पर भी एक कवाड़े का गोदाम है यह लंबे समय से चोरी के माल की खरीद-फरोख्त करता है, जब थाना पुलिस वा एसओजी की टीम ने गोदाम पर छापा मारा तो वहां से एक छोटा हाथी बरामद हुआ जिसमें तमाम चोरी का सामान लादकर बेचने को ले जाए जा रहा था। टीम के द्वारा पूछने पर आरोपी हड़बड़ा गया और भागने का प्रयास करने लगा, टीम ने उसे वहीं से दबोच लिया। सूत्र बताते हैं कि बेचेलाल कबाड़ी में करोडो रुपए की संपत्ति इन्हीं कामों से अर्जित कर ली है, बड़े बाइपास पर इसने महँगी जमीन खरीद कर अपना गोदाम बनाया है। जहां से ही है पूरा खेल करता था।
मोटर पार्ट्स बेचने वाला व्यापारी भी निकला बेहद शातिर
थाना किला के मोहल्ला कटघर के रहने वाले रिंकू लाला उर्फ नईम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि रिंकू लाला के इस्लामिया रोड पर मोटर पार्ट्स की दुकान है, जिसमें यह चोरी का माल रख कर बेचता है। नईम डेंटर और बेचेलाल कबाड़ी रिंकू लाला को माल की सप्लाई करते हैं, जिसके बाद यह व्यापारी अन्य लोगों को भी चोरी का सामान आगे बढ़ाता है। इसमें इनका पूरा नेटवर्क काम करता है, कौन सी गाड़ी कहां से चुरानी है, कब कटनी है और उसका माल कैसे-कैसे जाना है यह सब इन लोगों को पता रहता है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
नईम अहमद, निवासी मकान न0 14 कोहाड़ापीर थाना प्रेमनगर, जावेद व अलीम निवासी मो स्वालेनगर, थाना किला, मुनीर हुसैन निवासी मो. कटघर,थाना किला,बेचेलाल निवासी खड़ौआ सीबगंज,रामअवतार बंसीनगला सुभाषनगर,रिंकू लाल उर्फ नईम निवासी कटघर निकट राजेन्द्र कन्ट्रोल के पास थाना किला
फरार आरोपियों के नाम
शानू उर्फ तनवीर व राजू उर्फ फहीम निवासी कटघर किला, गुलजार थाना शिवनगर सुल्तानपुर पट्टी जिला उधमसिंहनगर,उत्तराखंड
मामले में 10 लोगों के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है 7 लोगों को जेल भेजा गया है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।-अशोक कुमार कंबोज, इंस्पेक्टर सीबीगंज
ये भी पढे़ं- बरेली: बेरोजगारों से मजाक! पोर्टल कर रखा है बंद... कह रहे हैं रजिस्ट्रेशन कराओ
