बरेली: इलाज के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
बरेली, अमृत विचार। एक तीन साल के बच्चे की फरीदपुर के निजी अस्पताल में बीती रात मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना फतेहगंज पूर्वी के चटिया गांव निवासी लोकेंद्र के 3 वर्षीय बेटे प्रशांत को दो दिन से पेट मे दर्द था। उसने शुक्रवार की दोपहर को उपचार के लिए उसे फरीदपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे ब्लड कम होने और ब्लड देने की बात की। उसने ब्लड का इंतजाम कर कर दे दिया। रात 9 बजे तक उसका बेटा सही था फिर अचानक अस्पताल स्टाफ ने उसे सूचना दी कि बच्चे की मौत हो गई। कुछ देर पहले तक सही हालत में होने के बाद अचानक कैसे उसकी मौत हो गई। ये सुनकर सभी लोग सत्र रह गए।
वहीं बच्चे की मौत पर परिवार के लोगों ने अस्पताल में हंगामा काटा और डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल परिवार वालों ने अभी डॉक्टर के खिलाफ तहरीर नहीं दी है। उन लोगों का कहना कि वह लोग डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेंगे। डॉक्टर की लापरवाही से उनके बच्चे की जान गई है।
ये भी पढे़ं- बरेली: पुलिस ने कार चोरों को भेजा जेल, कुछ ही देर में काट देते थे लग्जरी गाड़ियां
