बहराइच में शिक्षकों ने जताया रोष, वरिष्ठता के आधार पर स्थानांतरण करने की उठाई मांग

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जनपद के शिक्षकों ने महा निदेशक बेसिक शिक्षा को दिया ज्ञापन

बहराइच, अमृत विचार। जिले में तैनात कई वरिष्ठ शिक्षकों का स्थानांतरण उनके गृह जनपद नहीं हो सका है। इसको लेकर सभी ने महा निदेशक बेसिक शिक्षा को ज्ञापन देकर वरिष्ठता के आधार पर स्थानांतरण करने की मांग की है। सभी का कहना है कि कई ऐसे बीमार शिक्षक हैं, जिनका स्थानांतरण नहीं किया गया है।

जिले में दूसरे जनपद के तैनात 200 से अधिक शिक्षकों ने शुक्रवार को महानिदेशक बेशिक शिक्षा विजय किरण आंनद से मुलाकात की। ज्ञापन देकर शिक्षिकाओं व शिक्षकों की माँग है कि स्थानांतरण 10 से 20 फीसदी दिया जाए। साथ ही स्थानांतरण और बैचवाइज किया जाए। सभी का कहना है बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, फहतेहपुर, चित्रकूट, चंदौली आदि जिलों से वर्तमान में चल रही अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया में आकांक्षी जनपदों से 10 की बजाय 20 फीसदी स्थानांतरण किये जायें। क्योकि यह आठ जिले पिछली दो बार की ट्रांसफर प्रकिया से बाहर थे। सभी शिक्षकों ने शान्तिपूर्वक ढंग से अपनी बात को रखा। 

शिक्षक रत्नेश पाल व रवींद्र कुमार मिश्र ने बताया कि वो आठ सालों से अधिक समय से इन पिछड़े जिलों में नौकरी कर रहे हैं। बाद में आये जूनियर शिक्षक भी घर जा चुके हैं और हम वंचित हैं। महानिदेशक ने आश्वासन दिया कि इस पर विचार करेंगे। इस दौरान रामराज गुप्ता, रत्नेश पाल, रवींद्र कुमार मिश्र,प्रदीप पाल, आसिफ खान, प्रज्ञा शुक्ला, सोनल गेरा, प्रतिभा त्रिपाठी , साधना सिंह ,आराधना मिश्रा, सशी मिश्रा, सुषमा, प्रतिमा पांडेय, ममता मिश्रा सुभाष पांडेय मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -बहराइच में डिप्टी CM के दौरे से पहले ही बन गई सड़क, लोग बोले - रोज आएं जनप्रतिनिधि

संबंधित समाचार