प्रयागराज : ससुराल वालों ने विवाहिता के गले को फंदे से कसा, बेरहमी से पीटा - जान बचाकर भागी  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। दहेज मे दस लाख रुपये न मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता को बुरी तरह से मारा पीटा। जानकारी होने पर जब पीड़िता के भाई बहन के ससुराल पहुंचे हो ससुराल वालो ने भाइयो को भी मारपीट कर भगा दिया। मामले मे पीड़िता की तहरीर पर सुसुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मामला सरायइनायत थाना अंतर्गत है।

जानकारी के अनुसार झूंसी थाना क्षेत्र के बंधवा ताहिरपुर की रहने वाली में पीड़िता की शादी सराय इनायत थाना क्षेत्र के हबूसा मोड़ पर तीन  महीने पूर्व राम नरायन के साघ हुई थी। शादी के बाद सब कुछ सही था। शुक्रवार को विवाहिता को उसके ससुराल वालो ने दस लाख रुपये की मांग करते हुये कमरे मे बन्द कर गले मे फन्दा लगा दिया। विवाहिता को बुरी तरह से मारा और जख्मी कर दिया। मामले की जानकारी युवती के मायके वालो को हुई तो उसके भाई भाग कर ससुराल पहुच गये। जहां ससुरालियो ने भाईयो को भी मारकर वहा से भगा दिया। विवाहिता किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहा से भागकर रोड पर पहुंच गयी।

स्थानीय लोगों ने उसके मायके वालो को दोबारा सूचना दी और युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले गये। जहां से युवती की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें -बहराइच में शिक्षकों ने जताया रोष, वरिष्ठता के आधार पर स्थानांतरण करने की उठाई मांग

संबंधित समाचार