बरेली: मजदूरी करने गया नाबालिग लापता, बेटे की बरामदगी के लिए मां ने लगाई SSP से गुहार
बरेली ,अमृत विचार। बैंड बाजे वाले के पास मजदूरी करने गया नाबालिग अपने घर नहीं लौटा। अनहोनी की आशंका में उसकी मां ने एसएसपी से अपने गुमशुदा बेटे की बरामदगी की गुहार लगाई है।
थाना फरीदपुर के गुलाबनगर निवासी उमाशंकर की पत्नी सुमित्रा ने 14 वर्षीय बेटा सूरज 27 मई 2023 को घर से कमल बैण्ड बीसलपुर रोड कस्बा व थाना फरीदपुर में काम करने गया था। बैण्ड मालिक उसके पुत्र सूरज से ठेली व जनरेटर में धक्का लगाने का कार्य करवाता था। पुत्र के घर वापस न आने पर वह और उसका पति बैण्ड मालिक के पास पहुंचे और बच्चें के बारे में पूछताछ की तो बैण्ड मालिक ने स्पष्ट नहीं बताया।
जिसके बाद परिजनों ने थाने में बेटे के अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। लेकिन बेटे का कोई सुराग नहीं लगा। आज महिला फिर एसएसपी ऑफिस में आई और एक बार फिर बेटे की बरामदगी की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: चार करोड़ से संवरेंगे अलखनाथ मंदिर और तुलसीमठ
