बरेली: हंगामे के बीच शुरू हुई नगर निगम की पहली बजट बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली,अमृत विचार। नगर निगम के सभागार में आज पुनरीक्षित बजट बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकारिणी समिति द्वारा स्वीकृत पुनरीक्षित बजट वर्ष 2022-23 को अंगीकार करने हेतु सदन को अग्रसारित किया गया।

दरअसल आज नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक का शुभारम्भ राष्ट्रगान से शुरू किया गया। बैठक अपने निर्धारित समय से 40 मिनट देरी से शुरू हुई। जिस पर पार्षदों ने काफी नाराजगी व्यक्त की। बैठक की शुरूआती दौर में संचारी रोग से निपटने के लिए प्रत्येक बार्ड में कम से कम दो- दो बार कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने को कहा गया।

समाजवादी पार्टी के पार्षद गौरव सक्सेना ने महापौर से कहा कि बजट पास होने से पहले यह बता दिया जाये कि निगम पर कुल कितनी देनदारी है। जब भी विकास की बात आती है, तब निगम अपनी देनदारी का हवाला देतें हुये हाथ खड़े कर देता है। जिस पर महापौर ने निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली कि 2 जून को जारी पत्र में कहा गया था कि जिन क्षेत्रों में विकास कार्य हेतु ठेका दिया गया है, उनमें से कितनी जगह काम शुरू हुआ है, या नहीं शुरू हुआ है या बीच में ठेकेदार द्वारा काम रोक दिया गया है। इनकी जानकारी मुहैया कराई जाये।

लेकिन निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई न किये जाने पर उन्होंने शासन को अवगत कराने व उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को संस्तुति करते हुये कहा कि 6 जुलाई तक ऐसे ठेकेदारों की पूरी जानकारी मुहैया करा दी जाये। महापौर डा. उमेश गौतम ने कहा कि जिन क्षेत्रों में ठेका दिये जाने के बाद काम शुरू नही कराया गया है, ऐसे ठेके निरस्त किये जाते हैं।

सपा पार्षद बोले नालियों में सफाई न होने से बजबजा रही गंदगी
समाजवादी पार्टी के पार्षद आरिफ कुरैशी ने अपने बार्ड में गंदगी के फोटो दिखाते हुये कहा कि नालियों में गंदगी बजबजा रही है, नालियों की सफाई नहीं होने से सड़कों पर गंदा पानी वह रहा है। सफाई कर्मचारी सुनते नहीं है, जिस कारण वार्ड के हालात खराब हैं। निर्माण विभाग सामान न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेता है।

बैठक में पार्षद सतीश कातिब मम्मा, चन्द्रपाल आर्य, संतोष कश्यप, श्यामसिंह चौहान, चित्रा मिश्रा, छंगामल मौर्य, सागर मौर्य, नीरज, सपा के राजेश अग्रवाल, गोरव सक्सेना, आरिफ कुरैशी सहित तमाम पार्षद मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: लंबी छुट्टी के बाद स्कूलों में लौटी रौनक, बच्चों ने साथियों के साथ जमकर की मस्ती

संबंधित समाचार