बरेली: लंबी छुट्टी के बाद स्कूलों में लौटी रौनक, बच्चों ने साथियों के साथ जमकर की मस्ती
बरेली, अमृत विचार। गर्मी की छुट्टियों के बाद आज यानि 3 जुलाई से स्कूल खुल गए। जिसके बाद स्कूलों में पसरा सन्नाटा सोमवार को खत्म हो गया। गर्मी की छुट्टियां खत्म होने पर बच्चों ने रविवार को ही अपने बैग संभालकर पैक कर दिए थे, जिससे आज उन्हें स्कूल जाने में कोई समस्या न हो।
सुबह बच्चों के परिजनों व स्कूल वाहनों को सड़क पर दौड़ते देखा गया। बता दें 42 दिन स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की गई थी। इससे पहले 26 जून को स्कूल खोले जाने थे, लेकिन शासन से आदेश आने के बाद छुट्टियों को दो जुलाई तब बढ़ा दिया गया। स्कूल पहुंचे बच्चे जमकर मस्ती करते नजर आए। वहीं लंच टाइम में एक दूसरे के साथ अपना लंच शेयर किया। वहीं छुट्टी के बाद भी बच्चे मस्ती करते हुए नजर आए।
ये भी पढ़ें- बरेली: मजदूरी करने गया नाबालिग लापता, बेटे की बरामदगी के लिए मां ने लगाई SSP से गुहार
