VIDEO : सुपरहिट फिल्म सत्या के प्रदर्शन के 25 साल पूरे, मनोज बाजपेयी बोले- 'मुंबई का किंग कौन?'  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की सुपरहिट फिल्म सत्या के प्रदर्शन के 25 साल पूरे हो गये हैं। राम गोपाल वर्मा निर्देशित सत्या में मनोज वाजपेयी, उर्मिला मतोड़कर और जेडी चक्रवर्ती ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म सत्या 03 जुलाई 1998 को प्रदर्शित हुयी थी। सत्या के प्रदर्शन के 25 साल पूरे होने पर मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

मनोज बाजपेयी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। यह क्लिप फिल्म 'सत्या' का है। इस वीडियो को शेयर करते हुए मनोज बाजपेयी ने ट्वीट में लिखा, मुंबई का किंग कौन? मनोज बाजपेयी ने बताया कि जब मैंने फिल्म सत्या की तो मेरे पास कोई भी करियर नहीं था। मुझे बस यहां-वहां छोटे-मोटे रोल मिल रहे थे और कैसे भी करके शहर में गुजारा कर रहा था। सत्या ने मुझे एक करियर दिया।

इस फिल्म के बाद मेरे करियर में शेप आया। यदि मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो सत्या के कई सारे डायलॉग्स बहुत पॉपुलर हो गए हैं। सबसे ऊपर 'मुंबई का किंग कौन?' मैं वह एक्टर नहीं हूं, जो डायलॉग बाजी में यकीन रखता हो, लेकिन मैंने इस कैरेक्टर को जिया है। मुझे नहीं पता था कि फिल्म सत्या बॉक्स ऑफिस पर इतना धमाल करेगी।

ये भी पढ़ें : Poonam Pandey Photos : कैमरे के सामने बोल्ड हुईं पूनम पांडे, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

 

 

संबंधित समाचार