खटीमा: वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए वन विभाग अलर्ट
दोनों प्रदेशों के समीपवर्ती वन रेंजों के कर्मियों ने की गश्त
खटीमा, अमृत विचार। यूपी व उत्तराखंड के समीपवर्ती वन रेंजों कर्मियों की वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए संयुक्त गश्त जारी है। सोमवार को यूपी के महोफ व खटीमा के सुरई वन रेंज के कर्मियों ने यूपी की पीलीभीत टाइगर रिजर्व महोप कक्ष संख्या 9897 से बग्घा कक्ष 51, 53, 54 तक गश्त कर वन्य जीवों की सुरक्षा का जायजा लिया।
सीमावर्ती दोनों रेंजों के वन कर्मियों ने महोफ कक्ष संख्या 9897, थौगेवी कक्ष 104, 108, 114, बग्धा 56, उत्तराखंड के बग्धा 54, 53, 51 तक संयुक्त गश्त की। करीब 13.124 किमी. गश्त के दौरान वन्य जीव तस्करों, वन्य जीवों की सुरक्षा आदि पर नजर रखी गई।
टीम में यूपी के महोफ रेंजर वजीर हसन, सुरई रेंज के डिप्टी रेंजर सतीश चंद्र रेखाड़ी, सुंदर लाल वर्मा, हरीश राम, बाबू राम यादव, संजय कुमार, राधेश्याम, सुरेंद्र गौतम, विक्की कुमार, विजेंद्र कुमार, यशवीर, सत्यपाल, देवेंद्र कुमार, रविंद्र, सुखविंदर, हेमचंद जोशी, दीपक कुमार आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: दो दिन से लापता युवक का मिला शव, हत्या की जताई आशंका
