हरदोई : आटा चक्की मशीन की चपेट में आई महिला, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

हरदोई, अमृत विचार। घर में लगे आटा चक्की के कारखाने में किसी काम से पहुंची महिला अचानक उसके पट्टे में फंस गई और उसके कई पटखनी लगी। जिसके चलते उसकी वहीं पर मौत हो गई। इस तरह का हादसा होने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया गया है कि सुरसा थाने के नयापुरवा मजरा सेमरा चौराहा निवासी विष्णु नारायण के घर में आटा चक्की का कारखाना है। सोमवार की सुबह उसकी 48 वर्षीय पत्नी नन्ही देवी किसी काम से कारखाने में पहुंची,तभी उसकी साड़ी का पल्लू चक्की के पट्टे में फंस गया, जिसके चलते उसके कई पटखनी लगी। हादसा होता देख कर वहां भगदड़ सी मच गई। जब तक आटा चक्की बंद की जाती, उससे पहले ही नन्हीं देवी की मौत हो चुकी थी। हादसा होने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। वहां पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को अपने कब्ज़े में लिया

यह भी पढ़ें : पौधरोपण से ही पर्यावरण संरक्षण सम्भव : रोली सिंह

संबंधित समाचार