बरेली: लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की होगी पूरी कोशिश, नवागत एडीएम ने गिनाईं प्राथमिकताएं

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : नवागत एडीएम प्रशासन दिनेश मिश्रा ने सोमवार को पहले दिन कार्यालय में बैठकर कामकाज देखा। मूल रूप से गोरखपुर निवासी 2014 बैच के पीसीएस अफसर दिनेश मिश्रा ने कहा कि झांसी विकास प्राधिकरण के सचिव से पहले वह करीब डेढ़ साल तक उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ में परीक्षक कंट्रोलर के पद पर तैनात रहे हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: चोरों के हौसले बुलंद, डीएम आवास के बगल से स्ट्रीट लाइटों पर हाथ किया साफ

फर्रुखाबाद, देवरिया, गोरखपुर में बताैर एसडीएम जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। बतौर एडीएम उनकी यह पहली तैनाती है। ऐसे में कई चुनौतियां भी हैं। कहा कि कोशिश रहेगी कि लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ हर हाल में पहुंचे।

सरकार की मंशा के अनुसार कार्य किए जाएंगे। गड़बड़ी करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा। तमाम योजनाओं की समीक्षा कर पता करेंगे कि कौन सी योजना जिले में किस स्थिति में है। जीरो टॉलरेंस की नीति प्राथमिकता में रहेगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति घायल

संबंधित समाचार