बरेली: नाथनगरी में कांवड़ियों की राह में रोड़े, जगह-जगह टूटी सड़कें और जलभराव

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। इस बार सावन की शुरूआत मंगलवार से हो रही है। जिसके साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी। लेकिन बरेली में कांवड़ यात्रा को लेकर कांवड़ियों के लिए रूट पर कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। अगर बात करें चौपला पुल की, तो यहां से गुजरने वाली सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जो कांवड़ियों की राह में रोड़े बनेंगे। ऐसे में गंगा के कछला घाट, हरिद्वार समेत तमाम पवित्र स्थानों से जल भरकर नाथ नगरी में भगवान भोले पर चढ़ाने के लिए पहुंचने वाले कांवड़ियों के लिए टूटे-फूटे रास्ते परेशानी का सबब बनेंगे।

वहीं सड़कों के किनारे भरा पानी गंदगी बढ़ा रहा है। वहीं अगर बात करें किला क्षेत्र में स्थित अलखनाथ मंदिर की, तो यहां पहुंचने के लिए सड़क को अभी तक ठीक नहीं किया गया है, जिससे कांवड़ियों को कठिनाइयों का सामना करना पडे़गा। इसके साथ ही शहर में जोगी नवादा स्थित वनखंडीनाथ मंदिर के मार्ग पर नगर निगम की ओर से मलबा डाले जाने से कांवड़ियों के लिए मुसीबत खड़ी होने वाली है। कुल मिलाकर कांवड़ियों के रास्ते को लेकर शहर में कोई खास तैयारी नजर नहीं आ रही है, ऐसे में भगवान शिव के भक्तों की राह में रोड़े पड़ना तय है।

ये भी पढे़ं- बरेली: यूनिफॉर्म सिविल कोड शरीयत पर सीधा हमला, किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं- मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

 

संबंधित समाचार