लखीमपुर-खीरी: किसान का धान खरीदकर व्यापारी ने हड़पे 3.98 लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर शहर के मोहल्ला राजगढ़ का रहने वाला है आरोपी

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के एक किसान ने शहर के एक व्यापारी पर धान खरीदने के बाद 3.98 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकाने सहित कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

मोहम्मदी के गांव परवरिश नगर निवासी किसान ज्ञानी सिंह ने बताया कि अक्टूबर 2022 में उसका धान लखीमपुर शहर के मोहल्ला राजगढ़ निवासी अनूप कश्यप को बेचा था, जिसका भुगतान अनूप कश्यप ने चेक से किया, जिसमें एक चेक दो लाख रुपये और दूसरी चेक 1.98 लाख रुपये की दी थी।

उन्होंने दोनों चेकों को जब अपने भाई अमित कुमार के खाते में लगाई तो खाते में रुपये न होने के कारण दोनों चेक बाउंस हो गईं। जब इसकी शिकायत व्यापारी अनूप कश्यप से की तो वह पहले आजकल कहते हुए टरकाता रहा, लेकिन अब रुपये देने से इंकार कर रहा है।

रुपये देने का दबाव बनाने पर जान से मार देने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने चार दिन पहले आरोपी के खिलाफ सीओ सिटी को तहरीर दी और रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की थी। सीओ सिटी संदीप सिंह की प्रारंभिक जांच में किसान के आरोप सही मिले हैं।

सीओ सिटी के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अनूप कश्यप के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: नाथनगरी में कांवड़ियों की राह में रोड़े, जगह-जगह टूटी सड़कें और जलभराव

संबंधित समाचार