बरेली: प्रदेश में पहली बार सेना 15 दिनों के लिए करा रही अग्निवीर भर्ती, होगी फतेहगढ़ में राजपूत रेजिमेंट सेंटर में भर्ती रैली 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : यूपी और उत्तराखंड भर्ती कार्यालय की ओर से एआरओ (आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस) 20 जुलाई से फतेहगढ़ में राजपूत रेजिमेंट सेंटर में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन करेगा। सेना के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में यह पहली भर्ती रैली होगी, जो 15 दिनों तक निरंतर चलेगी। फिलहाल, विभिन्न जनपदों में रैली की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं।

सेना के अफसरों के अनुसार इसमें वे उम्मीदवार भाग लेने योग्य होंगे, जिन्होंने अप्रैल 2023 में आयोजित ऑनलाइन सीईई पास कर लिया है। उन सभी उम्मीदवारों के लिए अलग प्रवेश पत्र जारी किया गया है, जिन्होंने यह परीक्षा पास कर ली है। एआरओ डायरेक्टर कर्नल अमित परब ने बताया कि उम्मीदवार अपने नए एडमिट कार्ड पर उल्लिखित तिथि पर दोपहर 1 बजे फतेहगढ़ (बरगदियाघाट) में रिपोर्ट करेंगे।

- इन तिथियों में 11 जनपदों में होगी भर्ती रैली

20 जुलाई                         फर्रूखाबाद

21 जुलाई                         बरेली

22 जुलाई                         हरदोई

23 जुलाई                         बदायूं

24 जुलाई                         संभल

25 जुलाई                         पीलीभीत /सीतापुर

26 जुलाई             शाहजहांपुर / बहराइच

27 जुलाई                         श्रावस्ती / बलरामपुर

इन पदों पर अग्निवीरों की होगी भर्ती: यह भर्ती रैली अग्निवीर सैनिक जनरलड्यूटी, अग्निवीर सैनिक क्लर्क/एसकेटी, अग्निवीर सैनिक ट्रेड्स मैन, अग्निवीर सैनिक तकनीकी के पदों के लिए हो रही है। जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, उन्हें रैली में भाग लेने के लिए प्रवेश पत्र उनके पंजीकृत ईमेल पर भेज दिया गया है।

सभी उम्मीदवारों को दौड़ और अन्य परीक्षणों के लिए अभ्यास करने की सलाह दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार सभी दस्तावेज संकलित कर कर लें और उनकी मूलप्रति भी साथ लेकर आएं। सेना के अफसरों के अनुसार उम्मीदवार सतर्क रहें और दलालों के चक्कर में न फंसें। रैली से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आए तो एआरओ बरेली से संपर्क करें।

संबंधित समाचार