मुरादाबाद : तीन चीनी मिलों पर किसानों का 115 करोड़ बकाया, चार माह बाद शुरू होना है नया पेराई सत्र

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

किसान परेशान, मंडल की सिर्फ 11 चीनी मिलों ने किया शतप्रतिशत भुगतान

मुरादाबाद, अमृत विचार। जनपद की तीन चीनी मिलें किसानों का 115 करोड़ रुपया दबाकर बैठी हैं। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान में ये चीनी मिले आनाकानी कर रही हैं। इससे किसान परेशान हैं। जबकि चार माह बाद नवीन पेराई सत्र शुरू हो जाएगा। हालांकि मंडल की 11 चीनी मिले भी ऐसी हैं जिन्होंने किसानों का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश का किसान बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती करता है, क्योंकि इससे किसानों को एकमुश्त पैसा मिल जाता है और किसान अपने जरूरी काम भी पूरे कर लेता है। वैसे भी गन्ने की फसल में नुकसान की संभावना भी कम रहती है। इस साल के लिए केंद्र सरकार ने गन्ना मूल्य में दस रुपये की बढ़ोतरी की है, लेकिन किसानों को सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है, जब किसानों को समय से भुगतान नहीं मिल पाता है। अपना ही पैसा पाने को वह अधिकारियों के चक्कर काटते हैं। मंडल में 22 चीनी मिले हैं, जिनमें से 11 चीनी मिलों ने तो शतप्रतिशत गन्ना भुगतान कर दिया। आठ चीनी मिलों पर एक या दो प्रतिशत की देनदारी है। लेकिन, जनपद की तीन चीनी मिलों अगवानपुर, बेलबाड़ा ओर बिलारी पर 115 करोड़ रुपया अभी भी बकाया है।

इन चीनी मिलों ने किया 100 प्रतिशत भुगतान
हसनपुर, बिलासपुर, नजीबाबाद, बूंदी बहादरपुर बिजनौर, धामपुर, स्योहारा, चंदनपुर, रानीनांगल, असमौली और मिलक नारायनपुर चीनी मिलों ने किसानों का सौ प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया है।


जब चीनी मिलों को बंद हुए कई माह हो गए तो भुगतान भी सभी मिलों से हो जाना चाहिए। इस समय किसानों को पैसों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। जिन चीनी मिलों ने अभी तक भुगतान नहीं किया है, प्रशासन उन पर दबाव बनाकर भुगतान कराए। संगठन समय-समय पर किसान हित में धरना-प्रदर्शन करता रहता है। -चौ. दिवाकर सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाकियू (शंकर)

मंडल की 11 चीनी मिलें सौ प्रतिशत गन्ने का भुगतान कर चुकी हैं, अब तक 92 प्रतिशत भुगतान हो चुका है। सिर्फ आठ प्रतिशत बकाया ही चीनी मिलों पर बकाया है। इसका जल्द भुगतान कराया जाएगा। किसान हित सबसे पहले है। किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।-हरपाल सिंह, उप गन्ना आयुक्त

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नौकरी मिली न वापस रुपये, सउदी अरब में भीख मांगी, ठेकेदार ने भी पीटा

संबंधित समाचार