Shah Rukh Khan Accident : US में शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हुए शाहरुख खान, करानी पड़ी सर्जरी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान लॉस एंजिल्स में अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान शाहरुख के साथ एक एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद एक्टर की तुरंत अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की एक माइनर सर्जरी की गई है। हालांकि, शाहरुख के एक्सीडेंट की खबर सामने आते ही एक्टर के तमाम फैंस परेशान हो गए हैं और उनके जल्दी सेहतमंद होने की दुआएं कर रहे हैं।

माना जा रहा है अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान किंग खान की नाक पर चोट लग गई थी और एक्टर की नाक से खून बहने लगा, जिसके बाद उनका एक छोटा सा ऑपरेशन करना पड़ा। हालांकि, घबराने की कोई बात नहीं है। शाहरुख की हालत स्थिर बताई जा रही है। सर्जरी के बाद किंग खान को एयरपोर्ट पर नाक पर पट्टी बांधे हुए देखा गया।

https://www.instagram.com/reel/CtnlUf7I2RL/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म पठान ने धमाल मचा के रख दिया था। वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 1000 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिलहाल वह अपनी आने वाली फिल्म जवान का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर इस महीने रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर 12 जुलाई को रिलीज की जा सकती है। 

ये भी पढ़ें : Sidharth Malhotra : फिर आगे बढ़ाई गई फिल्म योद्धा की रिलीज डेट, अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक 

संबंधित समाचार