Game of Thrones: 'गेम ऑफ थ्रोन्स' एक्टर Kit Harington दूसरी बार बने पिता, घर आई नन्हीं परी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

एंजिलिस। लोकप्रिय सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के कलाकार किट हैरिंगटन और रोज लेस्ली दूसरी बार माता-पिता बन गए है। उनके घर एक बच्ची ने जन्म लिया है। हैरिंगटन और लेस्ली 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। 2021 में लेस्ली ने बेटे को जन्म दिया था। 

https://www.instagram.com/p/CuQJVqRP3xD/?hl=en

हैरिंगटन और लेस्ली के प्रतिनिधि ने पत्रिका ‘पीपल’ को दपंति के दोबारा माता-पिता बनने की खबर की पुष्टि की और कहा कि वे ‘‘ अपने परिवार में बेटी का स्वागत कर काफी खुश हैं।’’

किट हैरिंगटन और रोज़ लेस्ली की पहली मुलाकात 2012 में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के सेट पर हुई थी। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ, और फिर 2018 में शादी कर ली। 

साल 2021 की शुरुआत किट हैरिंगटन और रोज़ लेस्ली एक बेटे के पैरेंट्स बने थे। हालांकि उन्होंने अभी तक बेटे का नाम रिवील नहीं किया है। अब उनके परिवार में परी आई है, जिससे कपल काफी एक्साइटेड है। 

ये भी पढ़ें:- भारत, ब्राजील-जर्मनी और जापान को शामिल करने के लिए यूएनएससी में सुधार हो : ब्रिटेन 

संबंधित समाचार