बरेली: बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। आज सुबह थाना मीरगंज क्षेत्र में हाईवे पर बरेली से रामपुर जाने वाली साइड में एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए मीरगंज सीएचसी ले जाया गया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। 

थाना मीरगंज के ग्राम ठिरिया निवासी 18 वर्षीय जवर पाल उर्फ आर्यन किसी कार्य से मीरगंज से मिलक की तरफ जा रहा था। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से डिवाइडर पार करके रामपुर से बरेली जाने वाली साइड में जा गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद इलाज के लिए सीएचसी मीरगंज ले जाया गया लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसकी जानकरी परिजनों को दी। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

ये भी पढे़ं- बरेली: सिचाई विभाग के कर्मचारियों ने की कलमबंद हड़ताल, जताया आक्रोश

 

 

संबंधित समाचार