मायावती ने आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना को बताया शर्मनाक, कहा- NSA लगाकर संपत्ति जब्त और ध्वस्त करें बीजेपी सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला का एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रतिक्रिया देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आरोपी भाजपा नेता पर सख्त कार्रवाई की जाए और एनएसए लगाकर उसकी संपत्ति जब्त व ध्वस्त की जाए।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके लिखा कि "मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना अति-शर्मनाक, जिस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम। इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना इनकी संलिप्तता को साबित करता है, यह भी अति-दुःखद।"

उन्होंने आगे लिखा कि "मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा इस सम्बंध में मुजरिम को बचाने व उसे अपनी पार्टी का न बताने आदि को त्याग कर उस अपराधी के खिलाफ केवल एनएसए नहीं बल्कि उसकी सम्पत्ति कोे जब्त/ध्वस्त करने की कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसी घटनायें सभी को शर्मसार करती हैं।"

बता दें कि वायरल वीडियो में आरोपी युवक प्रवेश शुक्ला सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला का पूर्व विधायक प्रतिनिधि है। इस समय वह बीजेपी का सक्रिय कार्यकर्ता है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो करीब नौ दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में प्रवेश शुक्ला नशे में एक मानसिक विक्षिप्त युवक पर पेशाब करता हुआ दिखाई दे रहा है। 

ये भी पढ़ें:- बहराइच: आरपीएफ ने टिकट दलाल को पकड़ा, भेजा जेल

संबंधित समाचार