शाहजहांपुर: कोलाघाट पुल पर आवागमन शुरू कराने के लिए धरने पर बैठे ग्रामीण

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पुल से चौपहिया वाहनों के आवागमन की कर रहे हैं मांग, आज से शुरू करेंगे भूख हड़ताल

मिर्जापुर/शाहजहांपुर, अमृत विचार: कोलाघाट पुल पर चौपहिया वाहनों का आवागमन शुरू कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुरूवार से दो दर्जन से अधिक क्षेत्रवासी इस मांग को जल्द पूरा करने के लिए भूख हड़ताल शुरू करेगें। मिर्जापुर क्षेत्र के कोलाघाट में रामगंगा व बहबुल नदियों पर बना करीब 1800 मीटर लंबे पुल का एक पिलर 29 नवंबर 2021 को जमीन में धंस गया था। जिसके चलते पुल दो भागो मे बंट गया था।

पुल टूटने से मिर्जापुर कलान के करीब पांच लाख लोगों का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क कट गया। पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कराने के बाद ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन के बाद पुल को कुछ अंतराल के बाद दो पहिया वाहनों के आवागमन के लिये खोल दिया गया। लेकिन चार पहिया वाहनों के पुल से निकलने पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

वहीं कोलाघाट से चार पहिया वाहनों को गुजारने के लिए बनाया गया अस्थाई पैंटून पुल भी बारिश का सीजन शुरू होते ही हटा लिया गया है। जिससे चार पहिया वाहन चालकों को लगभग सत्तर किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर जिला मुख्यालय तक पहुचना पड़ रहा है।

आम जनता की समस्या को देखते हुए कोलाघाट में बना पक्का पुल हल्के चार पहिया वाहनों के लिए खोले जाने को लेकर बुधवार को जिला पंचायत सदस्य रामकुमार राठौर , कमलेश यादव , ओमपाल कुशवाहा , सपा विधान सभा अध्यक्ष सूरजपाल सिंह , रामवीर सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में कोलाघाट के पश्चिमी छोर पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है।

बुधवार को सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने धरना स्थल पर पहुंचकर धरने पर बैठे लोगों की हौंसला अफजाई की। धरने पर बैठे रामकुमार राठौर ने बताया कि गुरूवार सुबह से 20 से अधिक लोग पुल पर चार पहिया वाहनों के आवागमन शुरू करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर देगें। धरने पर धर्मेंद्र यादव, आलोक यादव, मुनेन्द्रपाल सिंह , नक्षत्रपाल सिंह , रवीशपाल कुशवाहा, राजेश कश्यप आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: भैंसी नदी का अचानक बढ़ा जलस्तर, पानी के बीच फंसा ट्रक

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज