बरेली: जिले के 11 मार्गाें से होकर गुजरेंगे कावंड़िये, सुरक्षा का रहेगा कड़ा पहरा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सीएम के आदेश पर बरेली मंडल में हाईअलर्ट घोषित, कमियां खोजने के लिए लगीं 11 टीमें, श्रावण मास के पहले सोमवार को जिले में 10 लाख कांवड़ियों के जलाभिषेक की संभावना

बरेली,अमृत विचार : सावन में कांवड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसको लेकर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल लगातार सख्त निर्देश दे रही हैं। कमिश्नर ने जिले के उन 11 मार्गाें को चिन्हित कराया, जहां से होकर कांवड़िये गुजरेंगे। इस दौरान मंडल में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।पहले सोमवार को 10 लाख कांवड़ियों के जलाभिषेक की संभावना है।

ये भी पढ़ें - बरेली: लोगों को लुभाने के लिए बिल्डर ने कॉलोनी में लगा दिए पोल, अब बिजली विभाग कनेक्शन देने से कर रहा मना

चिन्हित किया गया पहला रूट थाना भमोरा से रामगंगा पुल तक, दूसरा बुखारा रोड से फरीदपुर हाईवे टोल तक, थाना कैंट से धोपेश्वर नाथ, वनखंडीनाथ मंदिर व पशुपतिनाथ मंदिर तक, तीसरा रूट थाना सुभाष नगर क्षेत्र, तपेश्वरनाथ मंदिर, मढ़ीनाथ मंदिर से चौपुला तक, थाना किला क्षेत्र में चौपुला से अलखनाथ मंदिर से त्रिवटीनाथ मंदिर तक, नवाबगंज तहसील में

पीलीभीत बॉर्डर से गोला गोकर्णनाथ मंदिर मार्ग, मीरगंज तहसील से इन्वर्टिस कॉलेज तक, इन्वर्टिस कॉलेज से फरीदपुर तहसील से शाहजहांपुर बॉर्डर तक, भुता से गोला गोकर्णनाथ जाने वाले मार्ग तक, आंवला तहसील में सिरौली में गुलड़िया मंदिर तक, बड़ा बाईपास से भोजीपुरा व सेमीखेड़ा से मुड़िया टोल बहेड़ी तक 11वां रूट है। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि इन सभी रूटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।

पुलिस, प्रशासन, नगर निगम, बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल निगम समेत अन्य विभागों के अधिकारियों की 11 टीमें गठित की हैं, जो बुधवार की शाम को निरीक्षण कर कमियों की रिपोर्ट हर हाल में गुरुवार की सुबह मुहैया कराएंगी। रास्ते के सभी गड्ढों को 24 घंटे में दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए डिवाइडरों के कट को बंद कर दें, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके।

चिन्हित हुए सभी मार्ग मोटरेवल बनाने के आदेश दिए हैं। मंडलायुक्त ने बरेली से लेकर बदायूं के कछला घाट तक कहीं गड्ढे और जलभराव की स्थिति न होने के आदेश दिए हैं। कमिश्नर ने गठित की गई टीम को जिले के चारों बॉर्डरों का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट अपर आयुक्त न्यायिक को 11 बजे तक देने के आदेश दिए।

पहले सोमवार को बड़ी संख्या में कांवड़िये और भक्त मंदिरों में भक्तों के पहुंचने के दौरान उन्हें रास्तों को लेकर दिक्कत हुई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। बैठक करते हुए उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी और ग्रामीण से कहा कि सड़क खुदी हो तो उसे जल्द ही सही करा दें, नहीं तो सीधे एफआईआर होगी।

टीम में शामिल अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर भी मांगे हैं। कहा कि बदायूं बॉर्डर से कैंट, बुखारा रोड से फरीदपुर, कैंट से बनखंडी नाथ मंदिर, पशुपतिनाथ, मढ़ीनाथ, तपेश्वरनाथ और अलखनाथ मंदिर, बदायूं रोड से नवाबगंज की ओर जाने वाले मार्ग, फरीदपुर से फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर टोल प्लाजा से बाईपास मीरगंज का निरीक्षण कर लें।

इस दौरान एसएसपी प्रभाकर चौधरी, अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडेय, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: राजा परीक्षित के जन्म और सुखदेव के आगमन की कथा सुनाई

संबंधित समाचार