बरेली: लूट-छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने राहगीरों से लूट व छिनैती आदि की घटना को अंजाम देने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक अभियुक्त के खिलाफ कैंट थाना बिथरी समेत अन्य थानों में कई मामले दर्ज हैं। 

बताया जा रहा है कि यह लोग बाइक स्कूटी लूट लेते थे, साथ ही यह लोग रास्ते चलते लोगों से मोबाइल भी छीन लिया करते थे। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अभी फरार चल रहा है। बता दें, थाना बिथरी चैनपुर पुलिस आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर अपने कुछ अन्य साथियों के साथ एक स्कूटी व एक बाइक के द्वारा नेशनल हाइवे से होते हुए किसी घटना को अंजाम देने के लिए नहर के रास्ते नवदिया हरकिशन की तरफ जा रहे हैं, यह शातिर व लुटेरे किस्म के व्यक्ति है, जिन्होंने 8-10 दिन पहले नहर पर ग्राम पुरनापुर के पास एक व्यक्ति का मोबाइल लूट लिया था। 

वहीं मुखबिर के बताये स्थान पर आये तो नेशनल हाइवे की तरफ से एक बाइक व एक स्कूटी पर चार व्यक्ति आते दिखाई दिये। पुलिस वालों ने आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम रोहताश निवासी ग्राम आनपुर थाना बिथरी चैनपुर, इसकी जेब से पुलिस को 1370 रुपये बरामद हुए व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आशीष निवासी धौरेरा माफी थाना इज्जतनगर बताया, पुलिस को इसकी जेब से एक मोबाइल व  950 रुपये नगद बरामद किये। तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम नरेन्द्र नि ग्राम बैसपुर गुलडिया थाना इज्जतनगर व चौथे व्यक्ति ने अपना नाम आकाश उर्फ अमन निवासी सैनिक कॉलोनी अशोक विहार थाना इज्जत नगर बताया।

पूछताछ करने पर सभी ने अपनी गलती मानते हुए बताया कि हम आपस में अच्छे दोस्त हैं। हमारा एक साथी अन्नू निवासी अम्बिका विहार फेस -3 वीर सावरकर नगर थाना इज्जतनगर जिला बरेली जो आज हमारे साथ नहीं है। जो फोन आशीष के पास से मिला है यह मोबाइल 26 जून को आशीष, आकाश उर्फ अमन, नरेन्द्र व अन्नू ने मिलकर एक बाइक सवार लड़के से पुरनापुर बालीपुर के बीच नहर पर लूटा था।  

बताया कि आज से करीब 4 माह पूर्व दलपतपुर से राहगीर को रोक बाइक नम्बर UP 25BB 0736लूटी थी और यह बाइक हम तीनों रोहताश, आशीष व अन्नू जो इस समय हमारे साथ नहीं है इसके साथ मिलकर लूटी थी। जिसे एक व्यक्ति को 10000 रुपये मे बेची थी। बेची गई बाइक के मिले रुपये तीनों ने बराबर बराबर बांट लिये थे। 

यह भी पढ़ें- बरेली: दरगाह परिसर में योग कराने के मामले में 6 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार