मुरादाबाद : बीजेपी नेत्री ने खुद को कराया अस्पताल में भर्ती, CCTV फुटेज में दिखी मामले की सच्चाई
मुरादाबाद। गलशहीद थाने में कांग्रेस पार्षद परवेज उर्फ नन्हें और उनके पिता समेत 5 लोगों के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराने वाली बीजेपी नेत्री फरहा अंसारी अपने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देते हुए जिला अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। दरअसल, बीजेपी नेत्री फरहा अंसारी ने बीते निकाय चुनाव में वार्ड 41 से बीजेपी के टिकट से पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ा था।
लेकिन फरहा अंसारी कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी परवेज़ उर्फ नन्हें से चुनाव हार गई थीं। जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेत्री फरहा अंसारी और कांग्रेस पार्षद परवेज़ उर्फ़ नन्हें के मकान आस-पास में हैं। इसके साथ ही राजनीतिक विरोध के चलते दोनों परिवारों के बीच काफी दिनों से तनाव चल रहा है। बीजेपी नेत्री फरहा अंसारी का आरोप है कि कांग्रेस पार्षद परवेज़, उसके पिता रईस अहमद ने उसके घर के नीचे खड़े होकर गंदी-गंदी गालियां दीं। इसके साथ ही नीचे बुलाकर उसके साथ मारपीट की गई।
इतना ही नहीं, उसके कपड़े फाड़कर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया। जिसकी जानकारी मिलने पर बीजेपी नेत्री ने अपने पिता को दिल का दौड़ा पड़ने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। वहीं अब फरहा अंसारी ने खुद को भी स्वास्थ्य खराब होने की बात कहते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि इस मामले की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद फरहा अंसारी के आरोप झूठे साबित हो रहे हैं।
क्योंकि इसके उलट बीजेपी नेत्री फरहा अंसारी खुद ही कांग्रेस पार्षद के मकान के बाहर गाली-गलौज और धमकाती हुई सीसीटीवी में कैद हुई हैं। वहीं नीचे उतरकर महिला को समझाने आए कांग्रेस पार्षद के पिता के साथ फरहा अंसारी धक्का-मुक्की करती नजर आई हैं। इसके साथ ही पार्षद के पूरे परिवार को बंद कराने की धमकी दे रही हैं। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। फिलहाल इस मामले में फरहा अंसारी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : आयशा से समझौता कराने को मौलाना ने मांगे थे छह लाख
