रायबरेली : छात्राें की कम उपस्थिति पर बीएसए ने जताई नाराजगी, दी चेतावनी
अमृत विचार, रायबरेली । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को विकास क्षेत्र अमावा और महराजगंज के विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगह अव्यवस्था मिली। इस पर सुधार लाने के निर्देश दिए। वहीं गढ़ीखास, लोधवामऊ में छात्रों की कम उपस्थिति पर प्रधानाध्यापक समेत शिक्षकों को चेतावनी दी।
बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह विकास क्षेत्र अमावां के प्राथमिक विद्यालय गढ़ीखास का निरीक्षण किया। यहां पर साफ-सफाई को देखा। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर, लोधवामऊ और कम्पोजिट विद्यालय सोठी का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय गढीखास और लोधवामऊ में औसत छात्र उपस्थिति कम पाई गई। प्रधानाध्यापक समेत समस्त स्टाफ को कड़ी चेतावनी दी। साथ ही सभी को छात्रों के अभिभावकों से प्रतिदिन दूरभाष पर बच्चों को बुलाने के लिए वार्ता करने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर में शैक्षिक वातावरण गुणवत्तापूर्ण पाया गया। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को बोर्ड पर पढ़ाते हुए चर्चा की।
इसके अलावा विकास क्षेत्र महराजगंज के प्राथमिक विद्यालय महराजगंज, कन्या महराजगंज, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महराजगंज का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय महराजगंज में प्रधानाध्यापिका को कैम्पस में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। कन्या महराजगंज में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पीटीएम बैठक में सम्मिलित होकर विद्यालय विद्यालय को निपुण बनाने और विकास में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की। कस्तूरबा विद्यालय में अवस्थापना सुविधाओं का निरीक्षण करने के साथ ही छात्राओं से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
ये भी पढ़ें - रायबरेली : आपूर्ति निरीक्षक ने 11 सिलेंडर किए बरामद, दो पर एफआइआर
