अमरोहा: दाऊद सराय में बारिश से गिरे दो मकान, लोगों ने भाग कर बचाई जान
अमरोहा, अमृत विचार। गांव दाऊद सराय में गुरुवार देर रात बारिश के दौरान दो भाइयों के मकान गिर गए। गनीमत रही इस दौरान परिवार के लोग मकान के बाहर छप्पर के नीचे सो रहे थे। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई।
नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव दाऊद सराय में रशीद अहमद का परिवार रहता है। उनका एक बेटा अनीस दिव्यांग है। अनीस और उसके भाई बब्बू के दो-दो कमरों के मकान आसपास हैं। दोनों भाई मजदूर हैं। अनीस के परिवार में दिव्यांग पत्नी फरजाना और तीन बच्चे हैं। जबकि, बब्बू के परिवार में भी पत्नी रुखसाना और तीन बच्चे हैं।
तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से चलते मकान की दीवारें दरक रही थीं। गुरुवार रात दोनों भाई अपने-अपने परिवार के साथ घर के बाहर छप्पर में सो रहे थे। देर रात ढाई बजे अनीस का मकान भरभरा कर गिर गया।
उधर, बब्बू का एक कमरा जमींदोज हो गया। मकान के गिरने पर जागे परिवार के लोगों ने छप्पर के नीचे से भागकर जान बचाई। पीड़ित परिवारों के अनुसार, घर में रखा आटा, दाल, चावल, कपड़े व अन्य सभी सामान तहस-नहस हो गया। पीड़ितों ने दो लाख रुपये का नुकसान होने का दावा किया है। हादसे की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई है।
ये भी पढ़ें:- Pakistan: स्वीडन में कुरान जलाने के विरोध में पाक PM शहबाज शरीफ ने किया प्रदर्शन का आह्वान
