अमरोहा : कार की टक्कर से किशोर की मौत, आजाद रोड पर हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

ममेरे भाइयों के साथ टहलने निकला था हारिस

अमरोहा, अमृत विचार। शहर में ममेरे भाइयों के साथ खाना खाकर टहलने गए किशोर को कार ने रौंद दिया। इससे उसकी टक्कर से  मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार देर शाम आजाद रोड पर हुआ। 
 
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नियारियान निवासी मोहम्मद शहजाद कार मकैनिक है। उनका 15 वर्षीय बेटा मोहम्मद हारिस आठवीं का छात्र था। गुरुवार को शहजाद के घर मेहमान आए थे। बताया जा रहा है कि देर शाम हारिस खाना खाने के बाद अपने ममेरे भाई सलमान व फरहान के साथ आजाद रोड पर टहलने गया था। इस बीच पीछे से कार ने हारिस को टक्कर मार दी।

 इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल को निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हालांकि मृतक के परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। शुक्रवार को परिजनों ने शव सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। बताया गया कि हादसे को अंजाम देने वाला कार चालक मोहल्ले का ही रहने वाला है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: दाऊद सराय में बारिश से गिरे दो मकान, लोगों ने भाग कर बचाई जान

संबंधित समाचार