मुरादाबाद : ठगी के शिकार युवक के 60,700 रुपये वापस कराए
मुरादाबाद, अमृत विचार: भोजपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक आनलाइन ठगी का शिकार हो गया था। जिसमें साइबर सेल ने ठगी के 60,700 रुपये वापस करवाकर युवक के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।
थाना क्षेत्र में पूरनपुर चकरपुर निवासी इमरान पुत्र शराफत से किसी अज्ञात व्यक्ति ने पेटीएम कर्मचारी बताकर ओटीपी शेयर कर ऑनलाइन 60,700 रुपये ठग लिए। जिस संबंध में पीड़ित ने साइबर सेल को सूचना दी। इस संबंध में साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को युवक के बैंक खाते में पूरी रकम वापस करवा दी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: पांच बच्चों की मां की पति ने दांत से काटी नाक, फिर दिया तलाक
