रबीन्द्रनाथ टैगोर की भूमिका निभायेंगे अनुपम खेर, अपनी 538वीं फिल्म का किया एलान

रबीन्द्रनाथ टैगोर की भूमिका निभायेंगे अनुपम खेर, अपनी 538वीं फिल्म का किया एलान

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता अनुपम खेर सिल्वर स्क्रीन पर महान कवि, साहित्यकार और दार्शनिक गुरूदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। अनपुम खेर ने अपनी 538वीं फिल्म का एलान किया है। इस फिल्म में अनुपम खेर, रबीन्द्रनाथ टैगोर की निभाएंगे।

https://www.instagram.com/p/CuZGVH1NvpJ/

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वह अपनी अगली फिल्म में रबीन्द्रनाथ टैगोर की भूमिका निभाएंगे। अनुपम ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया। यह ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है, जिसमें अनुपम, रबीन्द्रनाथ टैगोर के आउटफिट से मिलते जुलते आउटफिट पहने नजर आए। 

लंबी दाढ़ी और सफेद बाल में अनुपम नजर आए। वह जमीन की ओर देख रहे हैं, और कुछ सोच रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, 'ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरुदेव को पर्दे पर साकार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है! जल्द ही इस फ़िल्म की अधिक जानकारी आपके साथ साझा करूंगा!'

ये भी पढ़ें:- चीन ने ताइवान के पास भेजे युद्ध पोत और लड़ाकू विमान, अमेरिका की वित्त मंत्री की बीजिंग यात्रा के बीच उठाया कदम