बहराइच: होटलकर्मी का नाले में मिला शव, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मोतीपुर, बहराइच, अमृत विचार। जनपद के जालिम नगर चौकी के निकट होटल में काम करने वाले एक कर्मी का शव रविवार सुबह नाले में पड़ा मिला। मां की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अड़गोड़वा निवासी अनिल कुमार (32) पुत्र मंगरे होटल कर्मचारी था। 

वह लखीमपुर बॉर्डर पर स्थित होटल में काम कर रहा था। रविवार सुबह उसका शव होटल के पीछे नाले में मिला। चौकी के पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी। परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। मां चीत्कार करते हुए रोने लगी। उसका कहना है कि बेटे के सहारे ही घर का खर्च चलता था। 

पुलिस ने शव को बाहर निकाला। प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह ने बताया कि मां ने नित्य क्रिया के दौरान पानी में डूबने की बात कही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं गांव के लोग मौत को संदिग्ध मान रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-बहराइच में चली तबादला एक्सप्रेस: आठ चौकी इंचार्ज समेत 14 के कार्य क्षेत्र में बदलाव, देखें लिस्ट

संबंधित समाचार