बहराइच में चली तबादला एक्सप्रेस: आठ चौकी इंचार्ज समेत 14 के कार्य क्षेत्र में बदलाव, देखें लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने रात में आठ चौकी इंचार्ज समेत 14 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। सूरज सिंह को पीआरओ प्रभारी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने उप निरीक्षक सूरज कुमार चौकी प्रभारी रायपुर राजा कोतवाली देहात को जन संपर्क अधिकारी एसपी बनाया हैं। 

वहीं अनिल यादव को कोतवाली नगर से प्रभारी चौकी रायपुर राजा, हरी सिंह प्रभारी चौकी बैबाही खैरीघाट से प्रभारी चौकी बेड़ना पुर, राजेश कुमार प्रभारी चौकी रोडवेज से बक्शीपुरा, हेमंत सिंह कोतवाली नगर से चौकी इंचार्ज रोडवेज, राम गोविंद वर्मा थाना खैरीघाट से चौकी प्रभारी बाबागंज, विजय कुमार चौधरी बाबागंज से समतलिया चौकी इंचार्ज बनाए गए हैं। 

यतींद्र सिंह कोतवाली देहात से प्रभारी चौकी बैबाही बनाए गए हैं। जबकि पुलिस लाइन से उप निरीक्षक महताब आलम को बौंडी, मनोज कुमार सिंह को हरदी, लाल प्रताप सिंह मोतीपुर, राम जी यादव दरगाह शरीफ, चंद्र प्रताप जरवल रोड और संजय गौतम को कोतवाली नगर में तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें:-सीओ साहब! मैं डेढ़ वर्षों से भाग रहा हूं, पत्नी जेल में है..., आत्मसमर्पण करने आया हूं- पोस्टर लिए थाने पहुंचा आरोपी 

संबंधित समाचार