अयोध्या: दो सगी बहनों का Video बनाकर किया वायरल, शिकायत के बाद जागी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

तारुन, अयोध्या/अमृत विचार। दो अराजक युवकों द्वारा दो सगी बहनों का वीडियो वायरल करने के मामले में एसएसपी के आदेश पर थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है। मामला तारुन थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता की मां ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि 5 जुलाई की शाम को अपनी दो पुत्रियों के साथ खेत से घर जा रही थी। 

आरोप है कि रास्ते में अंडा खरीदने के लिए थाना क्षेत्र के ही परसावां महोला गांव निवासी शनी कोरी की दुकान पर रुकी तो इसी दौरान शनी ने चुपके से दोनों बेटियों का मोबाइल में फोटो खींच लिया। आरोप है कि फोटो खींचने के बाद उसने अपने दोस्त शिवम सिंह को भेज दिया। आरोपियों ने मिलकर बेटी की फोटो में तीर का निशान और दिल चिह्न सहित फूहड़ गाना लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।  

बहनों की वायरल फोटो को उसके भाई ने मुंबई में देखा तो उन्होंने मोबाइल पर आरोपियों से बात किया। उन लोगों ने भद्दी भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव ने बताया मां की तहरीर पर नामजद दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच में चली तबादला एक्सप्रेस: आठ चौकी इंचार्ज समेत 14 के कार्य क्षेत्र में बदलाव, देखें लिस्ट

 

संबंधित समाचार