अमेठी में हनुमान मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, परिसर क्षतिग्रस्त - प्रतिमाओं को कोई नुकसान नहीं
अमेठी, अमृत विचार। आज सुबह हैरान करने वाली वाली घटना सामने आई जहाँ तड़के गांव के बीचोबीच मौजूद हनुमान जी के मंदिर पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। आकाशीय बिजली गिरने से पूरा मंदिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन मंदिर में मौजूद बजरंगबली की प्रतिमा समेत किसी भी प्रतिमा में खरोंच तक नही आई है। मंदिर का मलबा पूरे गांव में करीब पांच सौ मीटर तक फैला गया लेकिन कोई ग्रामीण घायल नही हुआ। ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी प्रसाशन को दे दी है।
दरअसल ये पूरा मामला तिलोई तहसील के बेलवा हसनपुर गांव आजाद नगर का है। जहाँ आज सुबह करीब 5 बजे तेज आवाज के साथ गांव के बीचों बीच मौजूद मंदिर पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। आकाशीय बिजली की तीव्रता इतनी तेज थी कि पूरा मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन मन्दिर में स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा समेत किसी भी प्रतिमा में खरोंच तक नही आई है।
तेज धमाके के साथ मंदिर का मलबा करीब पांच सौ मीटर तक बिखर गया लेकिन किसी ग्रामीण को चोट भी नही आई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीलू सिंह ने कहा कि सुबह ग्रामीण राजकुमार ने फोन किया कि मंदिर पर बिजली गिरी है और पूरा मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया है। जब मौके पर आकर देखा तो मलबा पूरे गांव में बिखरा हुआ था जिसके बाद मैंने लेखपाल और पुलिस को सूचना दी।
गांव की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला द्रौपदी ने कहा कि सुबह तेज आवाज के साथ मंदिर पर आग गिरी और पूरा मंदिर ध्वस्त हो गया। मंदिर का मलबा पूरे गांव में फैल गया। वही ग्रामीण राजकुमार ने कहा कि देर रात करीब दो बजे तेज बारिश शुरू हुई और चार बजे मंदिर पर बिजली गिरी। पूरे गांव में दो दो किलो के पत्थर बिखरे पड़े है लेकिन भगवान का चमत्कार है कि कोई घायल नही हुआ।
ये भी पढ़ें -हरदोई : दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने आयोजित की संगोष्ठी, संगठन के काम पर हुई चर्चा
